logo

बॉलीवुड का पहला मोटिवेशनल पॉडकास्ट ऑथर राजेश टॉक्स

मुंबई : पॉडकास्ट अमेरिका में काफी पॉपुलर है । भारत में भी पॉडकास्ट काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है । इसकी शुरुआत पहले से ही हो चुकी है । मोटिवेशनल पॉडकास्ट को काफी पसंद किया जाता है । बॉलीवुड का पहला मोटिवेशनल पॉडकास्ट भी शुरू हो चुका है जिसका नाम है ऑथर राजेश टॉक्स । इसकी शुरुआत उपन्यासकार गीतकार स्क्रिप्ट लेखक प्रोड्यूसर डायरेक्टर राजेश ने की है । वैसे तो बॉलीवुड से संबंधित कई पॉडकास्ट प्रसारित हो चुके हैं और हो रहे हैं । लेकिन उनमें सेलिब्रिटी को बुलाया जाता है और लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है । राजेश का मानना है कि सेलिब्रिटी के पीछे तो पूरी दुनिया भागती है । लेकिन नए लोगों को मौका नहीं मिलता है । नए लोगों को आगे लाने में कोई मददगार नहीं होता क्योंकि सबको अपनी दुकान चलानी होती है ।
ऑथर राजेश टॉक्स में न सिर्फ बॉलीवुड की बातें होंगी बल्कि नए टैलेंट को मंच प्रदान किया जाएगा जहां वे अपनी बात रख सकते हैं । उभरते एक्टर , डायरेक्टर , लेखक , उपन्यासकार , गीतकार , म्यूजिक डायरेक्टर , सिंगर , एडिटर , कैमरामैन , मेकअप आर्टिस्ट , आर्ट डायरेक्टर आदि यहां अपनी बात रख सकते हैं । ऑथर राजेश टॉक्स यूट्यूब चैनल वॉक अलोन पॉडकास्ट पर उपलब्ध है ।
वर्क फ्रंट की बात करें तो लेखक निर्देशक अपनी नई फिल्म के लिए नए टैलेंटेड चेहरे की तलाश में है । इसके अलावा उनकी नई वेब सीरीज भी जल्दी फ्लोर पर जाएगी ।

29
1734 views