श्री जमवाय मां सेवा समिति बड़ेर द्वारा तृतीय विशाल पदयात्रा।
अलवर। मालाखेड़ा गांव बड़ेर से जमवाय मां की तृतीय विशाल पदयात्रा बडेर से रवाना होकर जमवाय मां रामगढ़ धाम जयपुर पहुंची , नरपत सिंह भनोखर प्रधान सेवक जी, ने सभी पदयात्रियों को जमवाय माता का गुणगान बताया एवं दूल्हेराय जी की तस्वीर समिति को भेंट की जिसमें श्री जमवाय मां सेवा समिति बड़ेर के सदस्य, सुरेन्द्र सिंह बड़ेर, जनक सिंह, मलखान सिंह, जयपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, योगेंद्र सिंह, धारा सिंह, राजवीर सिंह ने यात्रा को रवाना करके हर्ष उल्लास के साथ माता जी के ध्वज चढ़ाया गया । श्री जमवाय मां फाउंडेशन द्वारा सुरेन्द्र सिंह बड़ेर को नरपत सिंह भनोखर व बलदेव सिंह पाखर ने मां जमवाय रत्न 2025 प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। धारा सिंह जी को माता जी की तस्वीर दे सम्मानित किया गया। सभी पद यात्री और नया हर्षोल्लाह के साथ माताजी का दर्शन किए। श्री जमवाय मां सेवा समिति बड़ेर द्वारा मां जमवाय के क्रांतिवीर श्री मलखान सिंह नरूका जी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।