logo

गांव पिपल्या जोधा में सकल पंच कुमावत धर्म शाला के शासकीय रास्ते भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण एवं कोर्ट के स्टे ऑर्डर खारिज करने के लिए गांव के नागरिक ने प्रशासन को दिया ज्ञापन ।

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटवाने एवं स्टे ऑर्डर निरस्त करवाए।
सविनय निवेदन यह है कि खसरा नं. _1205_______
स्थित ग्राम _पिपल्या जोधा_ तहसील __जावरा जिला _रतलाम_ की भूमि राजस्व अभिलेख में शासकीय भूमि दर्ज है।

इस भूमि पर श्री __गोपाल____ पुत्र __शंकरलाल____ निवासी __पिपल्या जोधा_____ द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। जब प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही आरंभ हुई तो उक्त व्यक्ति ने न्यायालय से स्टे ऑर्डर प्राप्त कर लिया है।
महोदय, यह भूमि शासकीय होते हुए भी अतिक्रमणकर्ता द्वारा झूठे तथ्यों के आधार पर न्यायालय से अस्थायी स्थगन आदेश (Stay Order) लिया गया है। इससे शासन की भूमि पर अतिक्रमण जारी है एवं जनहित प्रभावित हो रहा है।

अतः आपसे निवेदन है कि—
1. शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु कार्यवाही की जाए।
2. शासन की ओर से न्यायालय में उचित प्रत्युत्तर प्रस्तुत कर स्टे ऑर्डर निरस्त कराने की कार्यवाही की जाए।
3. दोषी अतिक्रमणकर्ता के विरुद्ध मध्यप्रदेश भूमि राजस्व संहिता की धाराओं के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

दिनांक: 08/09/2025
आवेदक का समस्त सकल पंच एवं ग्राम वासी


1
388 views