आगर मालवा में औद्योगिक भूखण्ड आवंटन के लिए कार्यशाला आयोजित
आगर मालवा में औद्योगिक भूखण्ड आवंटन के लिए कार्यशाला आयोजित आगर मालवा, 4 सितंबर 2025। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा औद्योगिक भूखण्डों के आवंटन हेतु एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) की प्रक्रिया के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय सभागृह में किया गया। कार्यशाला में जिला कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने अध्यक्षता की। विभागीय अधिकारियों ने औद्योगिक भूखण्ड आवंटन की प्रक्रिया, आवेदन की शर्तों एवं औद्योगिक निवेश से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कार्यशाला में जिले के इच्छुक निवेशक एवं उद्यमीगण ने औद्योगिक क्षेत्र आकली, तहसील सुसनेर में भूमि आवंटन संबंधी प्रक्रिया एवं संभावनाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से संवाद स्थापित किया। ईओआई की प्रक्रिया 01 सितम्बर से 15 सितम्बर 2025 तक विभागीय पोर्टल (लिंक www.mpmsme.gov.in) पर संचालित की जा रही है। कार्यशाला के सफल आयोजन से निवेशकों एवं उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के प्रति जागरूकता प्राप्त हुई और जिले के औद्योगिक विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र श्री नवीन शुक्ला सहायक संचालक श्री राम सोलंकी, श्री योगेश बोहरे, लघु उद्योग भारती आगर ईकाई से श्री राजेश अरोरा, लघु उद्योग भारती सुसनेर ईकाई से श्री राजेश जागीरदार, बैजनाथ औद्योगिक संघ से श्री विजय खमोरा आदि सम्मिलित हुए।