
मिनी जापान या समस्याओं का शहर नोएडा..
मंजर खान ब्यूरो रिपोर्ट् नोएडा
जहां एक तरफ नोएडा में चारों तरफ चमचमाती सड़क और रोशन सड़के हैं. तो वहीं नोएडा में ही सेक्टर 123 राधा कुंज, भूमि ग्रीन , अंबेडकर सिटी कृष्ण कुंज, साइ एनक्लेव ,उन्नति विहार ऐसे तमाम कॉलोनी बसी है l जो नोएडा एक्सटेंशन या यूं कहें गौर सिटी के बिल्कुल नजदीक परथला गोल चक्कर के पास में बसा हुआ है l जहां सड़क पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढे में शायद कोई सड़क हो.. राधा कुंज ,भूमि ग्रीन कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का दूर-दूर तक ना तो कोई नाता है ना तो कोई रिश्ता दिखाई देता है l यहां के निवासी कभी विधायक श्री पंकज सिंह के दरवाजे पर आस लगाए बैठे दिखाई देते है l तो कभी सांसद श्री महेश शर्मा जी के दरवाजे पर मगर अफसोस बुनियादी सुविधाओं के नाम पर सिर्फ दिलासा और तारीख दिए जाते हैं l अब सवाल यह उठता है कि राधा कुंज भूमि ग्रीन कॉलोनी इन बुनियादी समस्याओं से अछूत क्यों बना है l तो उसका जवाब है कि राधा कुंज एरिया पर डूब क्षेत्र होने का झूठा ठप्पा लगा दिया गया हैl अगर सच में डूब क्षेत्र है तो यहां पर सरकार रजिस्ट्री क्यों करती है l क्यों रजिस्ट्री के टाइम पर रजिस्ट्री पेपर पर आवासीय भूमि लिखा जाता है l यहां के लोगों से स्टांप ड्यूटी और टैक्स के नाम पर कर क्यों वसूली किया जाता है l क्यों जब डेवलपर कॉलोनी काटते हैं तो उन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती है l क्यों मनमाने ढंग से अवैध कॉलोनी बनाने की परमिशन दी जाती है l वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो यहां के निवासी राष्ट्रीय हित में हर क्षेत्र में देश की उन्नति में अपना योगदान और टैक्स सरकारों को समय-समय पर देते रहते हैं l लेकिन सरकार राधा कुंज जैसे एरिया को लेकर बहरी अंधी बनी रहती है l यहां के निवासियों ने अपनी गाड़ी मोटी कमाई से अपना घर तो बना लिया लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं l यहां के नागरिक दोयम दर्जे का नागरिक अपने आप को महसूस करते हैं l अपनी बेबसी लाचारी को दिल में रखकर हर एक दिन गुजारा करते हैं l बहुत सारे एनजीओ, संस्था, ट्रस्ट ,समाजसेवी समय-समय पर इस मुद्दे को सरकार के सामने लाते रहते हैं l लेकिन उनको सरकार के तरफ से जवाब या बुनियादी सुविधाओं के नाम पर ठेंगा दिखाया जाता है l शोषित वंचित का नारा देकर देश में समय-समय पर लोगों को ठगा जाता है l अगर सरकार सच में शोषित वंचित लोगों को बुनियादी समस्याओं से बाहर निकलना चाहते तो आज राधा कुंज भूमि ग्रीन कॉलोनी जैसे एरिया की ऐसी दुर्गति कभी नहीं होती l यहां के निवासी मीठा पानी ,स्कूल, सरकारी हॉस्पिटल ऐसी बुनियादी समस्याओं के लिए तो अपना मुंह भी कभी नहीं खोलते उनको तो बस सड़क , बिजली मिल जाए उसी से वह बहुत खुश है l लेकिन न जाने कब दिल्ली से बिल्कुल सटे हुए नोएडा में जिसे मिनी जापान कहां जाता है ,और मिनी जापान में बसने वाले राधा कुंज भूमि ग्रीन कॉलोनी के निवासी अंधेरे और टूटी-फूटी सड़कों से कब तक जूझते रहेंगे l