
प्रथम कदम फाउंडेशन ने राधा अष्टमी पर मैया यशोदा - तेरा कन्हैया सीजन -२ इवेंट प्रतिष्ठा बैंक्वेट में बनाया गया
प्रथम कदम फाउंडेशन ने राधा अष्टमी पर मैया यशोदा - तेरा कन्हैया सीजन -२ इवेंट प्रतिष्ठा बैंक्वेट में बनाया गया । लोगों ने भर चढ़कर इस इवेंट में पार्टिसिपेट किया , बच्चे राधा किशन बने , वही पर माताये यशोदा मेया बनी । इस इवेंट में कृष्णा लीला, कृष्ण यशोदा की अठखेलिय, कृष्ण राधा की प्रेम लीला आदि पर नृत्य प्रस्तुत किए गए । राधा कृष्ण पर गाने भी गाये गए । प्रथम कदम फाउंडेशन कै फाउंडर एंड डायरेक्टर डॉ पीयूष शाह और कविता पंजवानी ने एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता को प्रथम कदम फाउंडेशन ब्रांड एंबेसडर , डॉ भूमिका को प्रथम कदम फाउंडेशन का ब्रांड आइकॉन , वर्षा सहगल को ब्रांड जूरी बनाया गया । शिवानी सिंह शो स्टॉपर बनायी गई ।इस प्रोग्राम मे गणमान्य अतिथि विकास जैन ( मैनेजिंग डायरेक्टर जे के मसाले ), मनोज मुद्गल ( चेयरमैन अतिक्रमण निरोधक नगर निगम ) सुभाष गोयल , जे डी माहेश्वरी , रीमा शाह , अंशु शर्मा , मनीषा सिंह , रेशमा ख़ान, स्नेह लता भारद्वाज , मनप्रीत तनेजा , मीना श्रीवास्तव, मनीष शर्मा , कृष कुमार , आदित्य शर्मा , मनोज पुनवानी, शिवम अग्रवाल ,दीपेंद्र सिंह, मोहित अग्रवाल , रोहित शर्मा , महेश बब्बर, गिनी मेकओवर , जया रमेश , अकबर ख़ान , वीरांश गुप्ता , रागिनी शर्मा , डॉ विनोद शाह , विक्रम सिंह तोमर , दीपक वर्मा मौजूद थे ।
प्रथम कदम फाउंडेशन ऐसे चैरिटेबल सामाजिक प्रोग्राम आगे भी करते रहेंगे ।