
सभी बैंकर्स लंबित प्रकरणों का निराकरण करें
- कलेक्टर श्री सिंह
जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक हुई
आगर-मालवा, 4 सितंबर/ शासन की स्वरोजगार योजनाओं में बैंकर्स अपने टारगेट पूरे करें, बैंक स्तर पर लंबित प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर उनका निपटारा किया जाए। जो प्रकरण डॉक्यूमेंट के अभाव में लंबित है, हितग्राही से पूर्ति करवाकर उनका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करे। यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने गुरुवार को जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक में जिले की सभी बैंक शाखा के प्रबंधकों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि शासन के स्वरोजगार योजनाओं में ऋण वितरण के प्रकरणों को सभी बैंक शाखाएं सर्वोच्च प्राथमिकता दे। जितना जल्दी हो सके कार्यवाही पूर्ण करते हुए ऋण वितरण करे। योजना में सब्सिडी क्लेम के लिए भी भेजें जिससे समय पर शासन स्तर से सब्सिडी रिलीज की जा सके। कलेक्टर ने कहा कि सभी बैंकर्स की जवाबदारी है कि शासन स्तर से स्वरोजगार योजना में प्राप्त लक्ष्य को समय शत प्रतिशत पूर्ण करे। कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने के निर्देश एलडीएम को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा/सुरक्षा बीमा एवं अटल पेंशन योजना से जिले के नागरिकों को जोड़ने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में सभी बैंक प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। नागरिकों को योजना की जानकारी एवं उससे होने वाले लाभों के बारे में बता कर जोड़ने का कार्य करे। जिन व्यक्तियों का जनधन खाता नहीं खुला है, उनका खाता खोला जाए। लाडली बहनों को मासिक बचत के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना में भी पात्र बालिकाओं के खाते खुलवाए ।
कलेक्टर ने पीएफएमई योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना सहित शासन की सभी स्वरोजगार योजना में त्रैमासिक प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 15 दिवस में दोबारा बैठक लेकर सभी बैंकों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी, सभी लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने बैंकर्स को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो का निराकरण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एलडीओ श्री विशाल यादव,एलडीएम श्रीकांत सक्सेना, , बैंक ऑफ़ इंडिया मैनेजर छाबड़ा, सहित जिले के बैंकर्स एवं स्वरोजगार योजना से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।