logo

वैशाली (चिकनौटा, बहादुरपुर) में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया

वैशाली, 12 रवि अव्वल:
ईद-ए-मिलादुन्नबी ﷺ के मौके पर शुक्रवार को वैशाली ज़िले के चिकनौता (बहादुरपुर) इलाक़े से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। यह जुलूस अकीदत और शान-ओ-शौकत के साथ निकला जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

जुलूस के दौरान “नारे तक़बीर – अल्लाहु अकबर” और “या रसूल अल्लाह ﷺ” के नारों से इलाक़ा गूंज उठा। रास्ते भर मस्जिदों और घरों को सजाया गया, वहीं जगह-जगह सबील और का भी इंतज़ाम किया गया।

इस मौक़े पर क़याम-ओ-अमन बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। जुलूस शांति और भाईचारे के संदेश के साथ मुकम्मल हुआ।

नारे तक़बीर – अल्लाहु अकबर
✨ या रसूल अल्लाह ﷺ
हर गली, हर चौक पर अमन और मोहब्बत का पैग़ाम फैलाते हुए जुलूस मुकम्मल हुआ।

📌 वैशाली संवाददाता

27
11634 views