
Firozabad News: टायरों से तेल निकालने वाली फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से आग
शिकोहाबाद। नौशहरा हाईवे के समीप टायर से तेल निकालने वाली फैक्टरी में लगे बॉयलर में एकाएक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्टरी का एक हिस्सा धू-धूंकर जल उठा। पास में ही पड़ी कोयले की बजरी के ढेर ने आग पकड़ ली। जिससे काला धुआं उठने लगा। इससे हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की छह टीमें एवं सीओ शिकोहाबाद मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शिकोहाबाद-नौशहरा हाईवे के समीप गांव उरमुरा किरार में खेतों के बीचोंबीच टायरों से तेल निकालने वाली एसएमवीडी इंडस्टी के नाम से फैक्टरी स्थापित है। कर्मचारियों के अनुसार यह फैक्टरी वृंदावन जनपद मथुरा के रहने वाले बासू एवं नवीन अग्रवाल की है। बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे करीब फैक्टरी में लगे हुए बॉयलर में तेल गरम हो रहा था। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट होते ही बॉयलर में गरम हो रहे तेल ने आग पकड़ ली।बॉयलर में आग लगने के कारण कुछ ही दूरी पर रखे हुए कोयले की बजरी के ढेर में भी आग पकड़ गई। बजरी का ढेर देखते ही देखते धूं-धूंकर जल उठा। बॉयलर एवं बजरी के ढेर में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग के साथ फैक्टरी के अंदर से काला धुआं तेजी से निकलने लगा। कई किमी. दूर से आसमान में काले धुएं की परत साफ दिखाई दे रही थी।
फैक्टरी में आग लगने के साथ ही वहां कार्यरत 26 कर्मचारी जान बचाकर भाग निकले। आसपास के गांव में भी दहशत का माहौल बन गया।
ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड एवं सीओ शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी, पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम के साथ फैक्टरी में जा पहुंचे। फायर ब्रिगेड की छह टीमों ने लगभग साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।