logo

जमीनी स्तर से जुड़कर काम करना चाहते हैं वार्ड नंबर 6 से भावी प्रत्याशी मुजाहिद खान

जनपद हापुड़ हरोड़ा रोड स्थित सिंभावली क्षेत्र से समाजसेवक मुजाहिद खान ने जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए वार्ड नंबर 06 से अपना दावा ठोंका है।

मुजाहिद खान ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति को जनता की सेवा का माध्यम बनाना है। वे चुनाव जीतकर जनता के बीच रहकर स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम करना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से समाजसेवा से जुड़े हैं और आम जनता की समस्याओं को करीब से देखकर उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहे हैं। उनका कहना है कि “सच्ची राजनीति वही है, जो जनता के बीच रहकर उनकी आवाज बने।”

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि मुजाहिद खान लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं और गांव–गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं। अब पंचायत चुनाव में उतरकर वे इन्हीं मुद्दों को बड़े स्तर पर उठाना चाहते हैं।

0
0 views