logo

स्टेट हेल्थ कार्ड से मिलेगा बेझिझक इलाज, बागपत के कर्मचारी और पेंशनर होंगे लाभान्वित*सरकारी और निजी अस्पतालों में पाँच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, पात्र कर्मचारियों को मिलेगा फायदा*



ऑनलाइन बनाइए स्टेट हेल्थ कार्ड और पाइए कैशलेस इलाज की सुविधा
बागपत दिनांक 04 सितंबर 2025 – उत्तर प्रदेश सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना अब बागपत जनपद के पात्र सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके आश्रितों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। अब राज्य सरकारी के कर्मचारियों और पेंशनरों को गंभीर बीमारियों या आकस्मिक स्थितियों में इलाज के लिए आर्थिक बोझ न उठाना पड़े। इस योजना के लागू होने से अब इलाज की चिंता काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर स्टेट हेल्थ कार्ड बना सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज उपलब्ध है, वहीं निजी चिकित्सालयों में सालाना पाँच लाख रुपये तक कैशलेस उपचार की सुविधा दी जा रही है। सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए धनराशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं है, जिससे गंभीर और लम्बे समय तक चलने वाले उपचार के लिए भी कर्मचारियों और पेंशनरों को निश्चिंत रहना होगा। आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सभी सरकारी और निजी अस्पताल इस योजना से संबद्ध हैं। पहले जहाँ इलाज के दौरान कई परिवारों को कर्ज लेना पड़ता था या निजी चिकित्सालयों में उपचार अधूरा छोड़ना पड़ता था, वहीं अब सरकार स्वयं उपचार का खर्च वहन करेगी।

स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी आसान रखी गई है। लाभार्थी वेबसाइट https://sects.up.gov.in/ पर जाकर “Apply for State Health Card” विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी और आश्रितों का विवरण भरने के बाद डीडीओ/टीओ से अनुमोदन की प्रतीक्षा करनी होगी। अनुमोदन मिलते ही आवेदक को एसएमएस लिंक प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से आधार ई-केवाईसी पूरी कर हेल्थ कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा। यदि आवेदन प्रक्रिया में कोई समस्या आती है तो लाभार्थी टोल फ्री नंबर 180018004444 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस योजना से राज्य कर्मचारियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, कैंसर, किडनी फेलियर या दुर्घटना की स्थिति में यह योजना जीवन रक्षक सिद्ध हो सकती है। पहले की प्रतिपूर्ति व्यवस्था में इलाज के बाद कागजी कार्यवाही और धनवापसी की लंबी प्रक्रिया के कारण मरीज और परिवार परेशान रहते थे, परंतु अब सीधे अस्पताल में कैशलेस इलाज मिलने से मरीज का ध्यान केवल स्वास्थ्य सुधार पर केंद्रित रहेगा।

स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी पात्र कर्मचारियों और पेंशनरों से अपील की है कि वे समय रहते अपना स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाएँ ताकि आवश्यकता पड़ने पर बिना किसी देरी और आर्थिक बोझ के कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकें।

*सूचना विभाग बागपत*

38
9031 views