logo

राजद विधायक ने किया आधा दर्जन से अधिक सड़क का शिलान्यास ग्रामीणों ने फूलो की माला पहनाकर किया भव स्वागत।

राजद विधायक ने किया आधा दर्जन से अधिक सड़क का शिलान्यास ग्रामीणों ने फूलो की माला पहनाकर किया भव स्वागत।

सड़क के शिलान्यास के उमंग में ग्रामीणों में दिखी हुलास।

सांग म्यूजिक बैंड बाजे पर खूब झूमे बच्चे।

खबर के मुताबिक गुरुआ प्रखंड में राजद विधायक विनय कुमार यादव ने गुरुवार को प्रखंड के बिभिन्न गांव में जाने वाली सड़क की शिलान्यास किया है। इस दौरान सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।आपको बता दें कि सड़क के शिलान्यास होने से ग्रामीण काफी खुश देखे गए वही बच्चे हर्ष में सांग बैण्डबाजे पर नाचते झूमते दिखे। उक्त जानकारी बताते हुए विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार यादव और राजद के वरिष्ठ युवा नेता भाई सुरेन्द्र यादव ने बताया कि। पिछले दस वर्षों में भाजपा के विधायक रहते हुए विधानसभा में कई ऐसे गांव के ग्रामीण सड़क से बंचित थे ऐसे गांव को माननीय राजद के विधायक विनय कुमार यादव ने ऐसे गांव तक जाने वाली लगभग विधानसभा में सात दर्जन से अधिक सड़क का शिलान्यास किया है जिससे गांव के ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने बताया है अगर इस बार भी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों का आशीर्वाद मिला तो जो गांव विकास से वंचित रह गई है ऐसे गांव में भी कार्य की जाएगी। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष जुमन खा, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार यादव, राजद के वरिष्ठ युवा नेता भाई सुरेन्द्र यादव, मटुआ गांव के वरिष्ठ युवा नेता मनोरंजन कुमार,उदय चौधरी, अजित कुमार,छोटू शर्मा,गुड्डू यादव,आनंद कुमार, राजेश यादव,दिलीप यादव, सुमंत कुमार यादव समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।

37
2871 views