logo

नाबालिग का अबतक सुराग नहीं, परिवार परेशान,पुलिस मौन।

रिपोर्ट, रामकुमार तिवारी रायसेन मप्र।
मामला रायसेन जिले के देवरी थाने के गांव रमपुरा से है। गांव के प्रजापति परिवार की नाबालिग बेटी दिनांक 26/8/25 को रात ग्यारह बजे से लापता हो गई थी जिसका आज तक कोई सुराग नहीं मिला है।पता पता साजी के बाद थाना देवरी में गुमसुदगी दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

21
1382 views