logo

निरमंड उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत घाटू के सेरीडवार गांव में दुर्गा दास का मकान क्षतिग्रस्त

निरमंड उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत घाटू के सेरीडवार गांव में दुर्गा दास पुत्र श्री भोजू राम का रिहायशी मकान पूरी तरह से खत्म हो गया। जानकारी मिली है कि रात के अंधेरे में दुर्गा दास के घर के पीछे से भू-स्खलन होने के कारण पेड़ तथा मलवा घर पर घिर गया। जिससे घर की छत टूट गई और चार कमरों का रिहायशी मकान देखते ही देखते घिर गया। यह मकान दुर्गा दास ने उम्र भर की कमाई से बनाया था लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। ग्राम पंचायत घाटू के प्रधान श्री भोगा राम और वार्ड पंच श्री नोया राम मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिलाया कि उनकी हर संभव सहायता की जाएगी और प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है। समाजसेवी और emart bharat की जिला कुल्लू की मैनेजर श्री मति पूनम शर्मा जो नित्थर से है दुर्गा दास को 1000/- की राशि प्रदान की और साथ में आश्वासन दिलाया कि हम आपके साथ खड़े है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। ग्राम पंचायत घाटू के प्रधान का कहना है कि इस भू -स्खलन से दुर्गा दास का बहुत नुकसान हुआ है और अन्य तीन घरों को भी खतरा बना हुआ है जिसमें चमन लाल, बालक राम व टीकम राम के घरों को खाली किया गया क्योंकि इन तीनों के घर भी खतरे की कगार पर है।

29
2080 views