प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माता पर की गई अभद्र टिप्पणी के कारण बिहार बंद का दिखा असर
विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है। बिहार एनडीए को राज्य में राजद-कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के खिलाफ एक बड़ा और भावनात्मक मुद्दा मिल गया है। दरअसल दरभंगा में 'वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी की गई थी। एनडीए के दल खासकर बीजेपी अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस-राजद पर हमलावर है। आज एनडीए ने 'बिहार बंद बुलाया है। दरभंगा में सड़कों पर एनडीए के कार्यकर्ता उतर आए हैं।लहेरियासराय टावर पर मंत्री मदन सहनी, सांसद गोपाल जी ठाकुर, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठ गए। इस दौरान महिला मोर्चा की सदस्यों ने थाली पीटकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल तेजस्वी के खिलाफ नारेबाजी की गई। वहीं दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, वही केवटी विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा अगर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अगर माफी नहीं मांगती है तो हम लोग इसी प्रकार प्रतिकार करते रहेंगे