logo

मालबमोरी के किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत मुख्यालय पर दिया ज्ञापन

मांगरोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत माल बमौरी के किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज ग्राम पंचायत मुख्यालय माल बमौरी पर पंचायत ग्राम सचिव को ज्ञापन दिया संयुक्त किसान संघर्ष समिति के पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र विजय ने बताया की किसानो की कृषि सिंचाई बिजली सहकारिता फसल बीमा आपदा अनुदान समर्थन मूल्य व फसल विपणन राजस्थान उपनिदेशक संबंध में विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया
प्रत्येक खेत को रास्ता मिले चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए अतिवृष्टि खराबे का तत्काल गिरदावरी करवाई जाए स्वच्छ जल मिशन के तहत पाइपलाइन डालकर आम जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाए फासल खरीद गारंटी कानून को लागू किया जाए इन सभी समस्याओं को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया
पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र विजय , सरपंच प्रतिनिधि व समाज सेवी राकेश मेहरा हरि प्रकाश मीना, कन्हैयालाल गुजर, रामसिंह मीना, दुर्गाशंकर, अली मोहम्मद, रामेश्वर बैरवा, रामपाल बैरवा, आदि किसान द्वारा ज्ञापन दिया गया

18
234 views