logo

निर्माणाधीन अंबेडकर पार्क परमानन्दपुर पहुंचे रविनंदन यादव

प्रयागराज के ब्लॉक बहरिया स्थित ग्राम पंचायत परमानन्दपुर मे छेत्रीय लोगो के सहयोग से अंबेडकर पार्क निर्माण का कार्य प्रगतिशील है बुधवार 3 सितंबर को भावी सदस्य जिलापरिषद पद हेतु संघर्षशील प्रत्याशी रविनंदन यादव के साथ डब्लू यादव देवेन्द्र यादव बिपिन मिश्र आदि द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण करते हुए रविनंदन यादव ने सहर्ष सहयोग देने के लिए कहा व सहायक को निर्माण स्थल पर मैटेरियल भेजने के लिए भी निर्देश दिए व मुनिराज के आग्रह पर उनके निवास पर पहुंचे जहा ग्राम प्रधान राम सजीवन पटेल पूर्व प्रधान प्रिथ्वीपाल पटेल सर्वश्री हरिशंकर तिवारी शंखधर पाण्डेय मद्दीक सिद्दीकी रामदेव पटेल अनिल पटेल धर्मराज पटेल सदस्य छेत्र पंचायत ब्रिजेश सिह आदि के साथ हीरालाल दिनेश कुमार राकेश कुमार राजेश कुमार सीताराम संदीप कुमार श्यामराज सौखलाल धर्मराज आदि लोगो द्वारा आगंतुक गण का स्वागत कर छेत्रीय समस्याओ पर भी परिचर्चा
किया गया ।

42
8010 views