हथगांव कंपोजिट शराब की दुकान का पूर्व में खबर हुई थी वायरल आबकारी विभाग ने किया निरीक्षण
फतेहपुर जनपद के हथगाम में अंग्रेजी ठेका शराब की दुकान में गुणवत्ता और शुद्धता के साथ शराब बेचने के लिए कई नियम और मानक हैं। आमतौर पर, इन दुकानों में शराब की गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच और निगरानी की जाती है वही आबकारी विभाग के द्वारा कंपोजिट शराब की दुकान हथगाम का निरीक्षण किया गया और कंपोजिट शराब की दुकान की जांच की गई तभी पूरी दुकान को शुद्धता पूर्वक पाई गई और और वही संचालक महोदय ने बताया कि अगर किसी को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो संचालक को जरूर सूचित करे