logo

हथगांव कंपोजिट शराब की दुकान का पूर्व में खबर हुई थी वायरल आबकारी विभाग ने किया निरीक्षण

फतेहपुर जनपद के हथगाम में अंग्रेजी ठेका शराब की दुकान में गुणवत्ता और शुद्धता के साथ शराब बेचने के लिए कई नियम और मानक हैं। आमतौर पर, इन दुकानों में शराब की गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच और निगरानी की जाती है वही आबकारी विभाग के द्वारा कंपोजिट शराब की दुकान हथगाम का निरीक्षण किया गया और कंपोजिट शराब की दुकान की जांच की गई तभी पूरी दुकान को शुद्धता पूर्वक पाई गई और और वही संचालक महोदय ने बताया कि अगर किसी को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो संचालक को जरूर सूचित करे

3
80 views