logo

देश बचाना है तो कांग्रेस को लाना होगा- इरफ़ान खां...

मुहम्मदाबाद/गाज़ीपुर। नवनिर्वाचित कांग्रेस के नगर अध्यक्ष इरफान खां की अध्यक्षता में वरिष्ठ कांग्रेसी स्वर्गीय हकीम खां के आवास पर एक बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में नगर कमेटी को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।

मुख्य अतिथि, वरिष्ठ कांग्रेसी जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी हामिद अली एडवोकेट की मौजूदगी में इरफान खान ने कहा है कि नगर में पार्टी की मजबूती के लिए कांग्रेस ने हमारे हाथों में कमान सौंपी है। हमारा यह कर्तव्य है कि पार्टी को मजबूत किया जाए और कमेटी के माध्यम से जन-जन को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया जाए, क्योंकि देश का भविष्य कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है। देश को बचाना है तो कांग्रेस को लाना होगा।

बैठक में जलालुद्दीन शाह, नसीर अहमद, हरिनारायण पांडेय, नियाज़ अहमद अंसारी, इनामुलहक अंसारी, मुख़्तार अहमद, कमरुज्जमा अंसारी, बद्रे आलम, समीर खां, मुमताज़ खां और सलीम खां आदि मौजूद रहे।

#कांग्रेस
#thekarail

0
0 views