
एफ एल एन प्रशिक्षण के चौथे दिवस के समापन के पश्चात लोगों ने एक दूसरे को दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
सिद्धार्थनगर / ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरसी (FLN) प्रशिक्षण का चौथा दिवस उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में कक्षा 4 एवं 5 की हिंदी पाठ्यपुस्तक “फुलवारी” तथा गणित विषय के अध्यापन की नवीन विधियों और विविध गतिविधियों के प्रयोगों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को बाल केंद्रित शिक्षण, खेल आधारित गतिविधियों तथा नवाचारपूर्ण पद्धतियों को अपनाने हेतु मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, एसएमई शाखा के प्रबंधक कादिर खान अपने सहयोगी बैंककर्मी रोहित, अनिल एवं राम लौटन के साथ उपस्थित हुए। आगामी शिक्षक दिवस को ध्यान में रखते हुए बैंक टीम ने विद्यालय शिक्षकों के बीच बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही सभी उपस्थित शिक्षकों और शिक्षिकाओं के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस का सामूहिक उत्सव मनाया गया। बैंक प्रबंधन द्वारा सभी शिक्षकों को उपहार प्रदान कर हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।
कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, नौगढ़ के अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता ने किया। प्रशिक्षण सत्र में जेपी गुप्ता, अनंत दीप, शिव शंकर मिश्र, एस.के. यादव एवं रामपाल प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। इसी क्रम में बबीता यादव, प्रतिभा यादव, सरिता गौतम और शिखा श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत प्रेरणा गीत ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में FLN प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने सभी शिक्षकों से बच्चों की सीखने की क्षमता को सुदृढ़ बनाने हेतु इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को कक्षा-कक्ष तक पहुँचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रवीण मिश्र, रमेश जायसवाल, वाचस्पति चतुर्वेदी, हुस्न आरा, पूनम, नीलम, अनुराधा, रूमिश, माला पाण्डेय, अलका कटियार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।