logo

मझोला पुलिस ने जुआ खेलते 10 जुआरियों को मकान से किया गिरफ्तार!


मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में जुआरियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से क्षेत्र में चल रहे जुए के अड्डे की शिकायतों के बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात अचानक छापेमारी की। इस दौरान आरोपी मौके पर ताश और नगदी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिए गए। मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी, कि मझोला थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध जुए का कारोबार फल-फूल रहा है। इस पर मझोला थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित कर निगरानी शुरू की। गुरुवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी गई। और 10 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।लगातार मिल रही थीं शिकायतें स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से जुए का खेल चल रहा था, जिसकी वजह से माहौल बिगड़ रहा था। कई बार पुलिस से शिकायत की गई थी। अब छापेमारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस का मामले में कहना है कि अवैध जुआ-सट्टे और असामाजिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना मझोला प्रभारी को सूचना मिली थी क्षेत्र में जुआ खेल रहे है, जोकि मकान मालिक है वो अपने मकान में जुआ करता है सूचना पर थाना मझोला प्रभारी मौके पर पहुंचे और दस लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 52 हजार रुपए बरामद हुए, पुलिस का कहना है कि काफी समय से यह लोग उस मकान के अंदर जुआ खेलते है, इस पूरे मामले में पकड़े गए सभी लोग थाना पाकबड़ा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं, इनके कब्जे से अन्य सामग्री और 3लाख 52 हजार रुपए बरामद हुए हैं फिलहाल इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

0
99 views