थाना बनखेडी पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं देशी अवैध शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. गुरकरन सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु SDOP पिपरिया मोहित कुमार यादव के द्वारा थाना प्रभारी बनखेड़ी विजय सनस के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त टीम द्वारा दिनांक 04/09/25 रात्रि मे आरोपी रामकृष्ण रघुवंशी पिता निर्भय रघुवंशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम रहटवाड़ा बनखेड़ी से मौके पर कुल 07 पेटी देशी व अंग्रेजी अवैध शराब करीब 61 बल्क लीटर शराब व एक मोटर साइकिल जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी बनखेडी निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर , सउनि चंद्रकांत परते, आर 760 नीलेश कौरव, आरक्षक 468 प्रथम साहू की सराहनीय भूमिका रही ।