logo

विद्यालय में जन जागरूकता अभियान आयोजित ।

4 सितंबर ,गुरुवार

राजकुमार कुशवाहा ।

सांगोद- नगर में सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में पुलिस थाना की ओर से आयोजित विद्यार्थी जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें लाखन मीणा थाना अधिकारी सांगोद के द्वारा वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर क्राइम एवं अपराधिक प्रकरण एवं महिला बाल अपराध एवं यौन शोषण उत्पीड़न आदि के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई,साथ ही आधुनिक समय में अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहने एवं किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने एवं अपराधी गतिविधियों की रोकथाम करने के लिए,एवं पोक्सो एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरणों के बारे में विद्यार्थियों को प्रेरणा एवं मार्गदर्शन जानकारी दीं गई,इस अवसर पर संस्था निदेशक दिलीप गर्ग एवं संस्था सचिव
कृष्ण कुमार गर्ग एवं संस्था के प्रधानाचार्य सुनील कुमार जैन उपस्थित रहे एवं विद्यार्थियों को वर्तमान समय में घटित हो रही है अपराधिक घटनाओं के बारे में एवं किस प्रकार से अपराधी ठगी करके आम जनता को पीड़ित करते हैं इसके बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया गया ।

23
1412 views