logo

एक चार वर्षीय बच्चे की मौत एम्बुलेंस कर्मियों की लापरवाही के कारण हो गई

सूरतगंज बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में लालपुर करौता गांव निवासी लालता प्रसाद का बेटा उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित था।एक चार वर्षीय बच्चे की मौत एम्बुलेंस कर्मियों की लापर वाही के कारण हो गईवह दोपहर बच्चे को झटके आने लगे। परिवार ने एम्बुलेंस 108 को बुलाया। पिता का आरोप है कि एम्बुलेंस कर्मी बच्चे को सीएचसी सूरतगंज लेकर गए। लेकिन वहां उसे भर्ती कराए बिना ही छोड़कर चले गए। डॉ. शेख रिजवान ने तेज बुखार बोलकर तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर मौखिक आदेश दे दिया।मजबूर पिता बच्चे को लेकर पैदल चल पड़ा। सीएचसी अधीक्षक को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत वापस बुलाया। बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया। एंबुलेंस की देरी देख उसे एक पैर टूटे मरीज की एम्बुलेंस में ही तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया गया।जिला अस्पताल में भर्ती होने के कुछ घंटों बाद शाम को बच्चे की मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजर्षि त्रिपाठी ने बताया लापरवाही की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षक ने निर्वस्त्र बच्चे और लाचार पिता को देखकर आर्थिक मदद भी प्रदान की।

18
841 views