logo

द्वारीखाल विकासखण्ड की प्रथम क्षेत्र पंचायत बैठक सम्पन्न, प्रमुख बीना राणा ने विकास कार्यों में सहयोग का आह्वान


द्वारीखाल। विकासखण्ड द्वारीखाल की प्रथम क्षेत्र पंचायत बैठक आज विपिन रावत सभागार में प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में खंड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा विकास कार्यों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र पंचायत के स्थापना दिवस पर भी चर्चा की।

प्रमुख बीना राणा ने अपने संबोधन में कहा कि "विकास कार्यों में सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को मतभेद भुलाकर एकजुट होकर कार्य करना होगा। सदन की गरिमा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।" उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से निरंतर सहयोग और आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्णपाल सैनी ने 24 अप्रैल को क्षेत्र पंचायत स्थापना दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव सदन में रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने पंचायत उन्नति सूचकांक और समान नागरिक संहिता पंजीकरण (UCC) के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 के बाद विवाह करने वाले दंपतियों का पंजीकरण यूसीसी पोर्टल पर अनिवार्य है।

बैठक में जेष्ठ प्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ प्रमुख कौशल्या देवी, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा, अर्जुन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य कदमवारी देवी, पुष्पा देवी, मनीषा, रोबिन सिंह, बीरेन्द्र सिंह, पूजा देवी, हरिदास, कुसुम देवी, ग्राम प्रधान चन्द्रमोहन, मीनाक्षी देवी, सपना देवी, सुषमा देवी, राजेन्द्र प्रसाद, मातवर सिंह, शिवानी देवी, तीरथ सिंह, हर्षदेव नैथानी, विनीता भंडारी, विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, अभियंता दीपिका सैनी, देवेश पचैरी, हिमांशु त्यागी, देवकी नन्दन जोशी, चिकित्साधिकारी डॉ. अरिहन्त सैनी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी सुदेश बिन्जोला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन टीकाराम (सहायक खंड विकास अधिकारी) ने किया।

904
41901 views