
"मानवता को शांति केवल इस्लाम के पैगम्बर के उदाहरण का अनुसरण करके ही मिल सकती है"
"जामा -मस्जिद कमेटी ने गरीबों में लंच पैकेट बांटे"
इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के मुबारक जन्म दिवस के अवसर पर आज जामा मस्जिद कमेटी की तरफ से नगर स्थित जामा मस्जिद में बिना किसी धर्म या जाति के बंधन के गरीबऔर असहाय लोगों को लंच पैकेट वितरित किए गए।
समारोह को संबोधित करते हुए ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद उमैर किदवई ने कहा कि अल्लाह के रसूल को पूरी इंसानियत के लिए रहमत बनाकर भेजा गया और उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी दुनिया पर अपनी रहमत का असर दिखाया। इसका पालन करना हमारा पहला फ़र्ज़ है। मानवता के उपकारकर्ता हजरत मोहम्मद साहब का 1500वां जन्म दिवस पूरी दुनिया में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है, क्योंकि इस्लाम धर्म के पैगंबर ने अपने पड़ोसियों, भूखे और असहायों को खाना खिलाने की सलाह दी है। इसी के मद्देनजर इस वर्ष पहली बार जामिया मस्जिद में लोगों को पैकेट वितरित किए गए, इसकी शुरुआत हो चुकी है और ईश्वर की इच्छा से यह प्रक्रिया आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमें पैगम्बरे इस्लाम के जीवन को अपने व्यावहारिक जीवन में उतारना चाहिए।
इस मौके पर इमाम मुफ़्ती मुहम्मद अख्तर, मुहम्मद इरफान कुरैशी, इफ्तिखार हुसैन, तौकीर जमाल, अख्तर अजीज खान, हाजी अनवर महबूब किदवई, रज्जाक अली हाफिज उमर अब्दुल्ला किदवई, सफीर फारूकी, नैयर जमाल, असदुल्लाह किदवई, अबू जंदाल अंसारी, फैसल अंसारी समेत मदह सहाबा कमेटी के सदस्य मौजूद थे।