logo

डंगरिया की ढाणी केलादेवी में गांव वालों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त रास्तों पर भरा पानी स्कूल जाने के लिए बच्चे परेशान।

करौली जिले में कैलादेवी के पास स्थित डंगरीया की ढाणी के घर मकानों में और खेतों में भारी मात्रा में बरसात का पानी भर गया जिससे वहां रह रहे लोगों का जीवन व्यस्त व्यस्त हो गया है और कीचड़ होने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है और वही अनुसूचितजाति के खेतों में भारी मात्रा में पानी भर गया है जिससे किसी भी तरह की फसल नहीं उगा सकते पानी भर जाने से पूरी जमीन खराब हो गई एवं जगह जगह रास्तों में पानी भर जाने से बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और भैंस गाय मवेशी को भारी परेशानी हो रही है डंगरीया की ढाणी गांव में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है तथा सभी लोगों की प्रशासन से विनती है कि हमारी मदद की जावे और पानी को निकालने का प्रबंध किया जाए।

29
14860 views