
गढ़ाकोटा में ईद मिलाद-उन-नबी पर मुस्लिम समाज ने निकाली ऐतिहासिक बाइक रैली
राधेलाल साहू, गढ़ाकोटा
गढ़ाकोटा। हजरत मोहम
गढ़ाकोटा में ईद मिलाद-उन-नबी पर मुस्लिम समाज ने निकाली ऐतिहासिक बाइक रैली
राधेलाल साहू, गढ़ाकोटा
गढ़ाकोटा। हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर गुरुवार को मुस्लिम समाज द्वारा गढ़ाकोटा नगर में भव्य एवं ऐतिहासिक बाइक रैली निकाली गई। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के युवाओं सहित बड़ी संख्या में समुदाय के लोग शामिल हुए।
सुबह से ही नगर के विभिन्न स्थानों को हरे झंडों और सजावट से दुल्हन की तरह सजाया गया। बाइक रैली का शुभारंभ जुलूस के रूप में हुआ, जिसमें युवाओं ने नारे-ए-तकबीर और या रसूल अल्लाह के नारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। बाइक पर सवार युवाओं ने हरे झंडे लहराते हुए नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया।
रैली के दौरान जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर मुस्लिम समाज के लोगों और नगरवासियों ने जलपान एवं शरबत वितरण कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। रैली शांति और सौहार्द का संदेश देते हुए मुख्य मार्गों से होते हुए वापस ईदगाह पर पहुंची, जहां सामूहिक दुआ मांगी गई।
मुस्लिम समाज के बुजुर्गों और धर्मगुरुओं ने कहा कि ईद मिलाद-उन-नबी का संदेश है भाईचारा, शांति और इंसानियत की राह पर चलना। उन्होंने नगर की खुशहाली और देश की तरक्की के लिए दुआ की।
नगर में निकली इस बाइक रैली को ऐतिहासिक बताया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं और समाजजनों की भागीदारी रही।
---राधेलाल साहू गढ़ाकोटा