logo

*जलझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई



श्री ज्ञानेश्वर महादेव, श्री शनि मंदिर एवं श्रीखाटू श्याम मंदिर मानपुर मे जलझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई महंत श्री जनकपुरी जी महाराज ने बताया कि प्रात: काल मंदिर में सभी देवताओं का पंचामृत से स्नान व अभिषेक कर श्री कृष्ण, महादेव और श्री खाटू श्याम बाबा का आकर्षक सिंगार किया । दिन भर भक्तों का सैलाब उमडता रहा, शाम 5:00 से सभी भक्तों के लिए 111 किलो मौरये की खीर का प्रसाद रखा गया । सायंकाल महा आरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें भजन कलाकार शुभम मारू एवं उसकी पूरी टीम द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति की गई जो देर रात्रि तक चली, सभी भक्तों ने भजनों का आनंद उठाया । आसपास के मानपुर, आगराभटृटा, उमरानी, हाउसिंग बोर्ड एवं आबूरोड शहर के लोगों की भारी संख्या में भीड़ रही ।
इस आयोजन को सफल बनाने में सभी भक्तजनों का तन मन धन से सहयोग रहा ।

57
3106 views