
ग्राम पंचायत भनेसर निवासी देव सिंह बंजारे (शिक्षक) छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से हुए सम्मानित
शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा 1 सितंबर 2025 को रायपुर के वृंदावन हॉल में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम 2025 में निवासी ग्राम पंचायत भनेसर विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर के कछार शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत श्री देव सिंह बंजारे जो दोनों पैरों से 90% दिव्यांग है इनको छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया l देव सिंह बंजारे को यह सम्मान दिव्यांग जनों की हितों में लंबे समय से कार्य व लोक संस्कृति कला पर आधारित गीतों और शिक्षकीय कार्यों में विशेष योगदान होने पर प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर के महाराजा कमलचंद भंजदेव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन अग्रवाल (अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर ) शकुंतला धीरेंद्र सेन (अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवा) दिनेश खूंटे (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवा) सविता चंद्राकर (सभापति जनपद पंचायत धरसीवा) पद्मश्री अनूप रंजन पांडे पद्मश्री डोमल सिंह कुंवर, डॉ. मन्नू लाल चेलक अध्यक्ष साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ उपस्थित रहे। इन अतिथियों ने मिलकर देव सिंह बंजारे को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र शिखर साहित्य की मासिक पत्रिका व शिखर साहित्य अकादमी की पट्टीका भेंट कर गौरवांवित किया। इस सम्मान को लेकर परिवार जन, विभागीय सहकर्मी, लोक कलाकार, मित्रगण,शुभचिंतक व ग्राम पंचायत भनेसर मिशन के ग्रामीणों ने हर्ष और गर्व व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि यह सम्मान केवल देव सिंह बंजारे का ही नहीं बल्कि पूरे मस्तूरी क्षेत्र का गौरव है ll