संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी की महिला इकाई का गठन
संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी की महिला इकाई का गठन
संगीत साधना की सदस्यता संख्या 60 से बढ़कर 155 हुई
रिपोर्ट
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर जिले की एक मात्र प्रतिष्ठित शासकीय मान्यता प्राप्त संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के नारी शक्ति को लेकर एक महत्व पूर्ण इकाई का गठन किया गया है यह कार्यक्रम होटल अम्बर हॉलिडे एंड रिसॉर्ड बस स्टैंड में आयोजित किया गया,जिसमें सभी अधिकार नारियों के पास सुरक्षित रहेंगे एवं पूरा संचालन नारी शक्ति ही करेगी , ऐसा तय किया गया है,इकाई का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिले भर की सभी महिला सदस्यों की प्रतिभाओं को एक मंच में ,समाज में सम्मान मिले,अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को प्रस्तुतीकरण हेतु स्थान मिले ,एवं शिक्षा,संगीत, स्वास्थ,कला के अलावा नारी उत्थान में किस तरह जागृति उत्पन्न हो एवं वह कैसे आगे बढ़े इस दिशा में संगठन कार्य करेगा।
इस का विधिवत गठन मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया जिसमें इकाई प्रमुख श्रीमती आस्था राय प्राचार्य निमाड़ वेली स्कूल,श्रीमती श्रुति मजूमदार,इकाई प्रमुख एवं संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के अध्यक्ष विलास गोसावी ने किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन पर इकाई का मुख्य उद्देश्य एवं भविष्य के विस्तार पर राय ने सभी के सामने अपनी बाते रखी,श्रीमती श्रुति मजूमदार ने संगठन को किस तरह गति प्रदान की जाएगी एवं महिलाओं को किस प्रकार आगे आना चाहिए इस पर अपने विचार व्यक्त किए,स्वागत एवं अध्यक्षीय भाषण में संस्था प्रमुख एवं अध्यक्ष विलास गोसावी ने विस्तार से अपनी भूमिका रखी उन्होंने कहा कि नारी शसक्तीकरण के दिशा में यह मिल का पत्थर साबित होगा शासन की समस्त योजनाओं का किस प्रकार क्रियान्वयन हो एवं किस प्रकार इसका लाभ महिलाओं को मिले इस दिशा में संगठन महत्व पूर्ण कार्य करेगा।
जिन महिलाओं में कुछ न कुछ प्रतिभाएं छुपी है उन को मंच कैसे मिले और वह किस तरह आगे बढ़े यह लक्ष्य मंच का रहेगा।इस संगठन में वर्तमान में 75 महिलाएं अभी एक जुड़ चुकी है यह बहुत बड़ी बात हैं आने वाले समय में इस का लक्ष्य 500 तक रखा गया है।
इस अवसर पर महिला साहित्य कार प्रेमलता साकले,सुनीता चौकसे,दीपशिखा जांचपूरे, स्नेहलता चौकसे,अंजलि चौहान,प्राची चौधरी,सुनीता सिरतूरे, प्रिया यादव,संगीत महाजन,सीमा शाह, सुषमा वर्मा,अनिता पटेल,अनामिका बरोले, जयश्री चंदोलकर,वर्षा हरीश राठौर, वर्षा पवन पाटिल, श्रीमती अनिता शर्मा,नीतू सिकरवार,मयूरी जोशी, प्रिया हसनंदानी, संध्या जी स्व सहायता समूह,मीनाक्षी चौधरी, वर्षा ढके , वीणा महाजन,शर्मिला निमाडे के अलावा कई महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी ने अपना परिचय दिया एवं अपने विचार व्यक्त किए,इस अवसर पर संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य दिलीप जोशी,सैयद शकील मुन्ना भाई,प्रदीप तिवारी,हरीश राठौर,मधुकर वाघले,नीलेश महाजन,कैलाश चानदोलकर को आमंत्रित किया गया था,आगामी कार्यक्रम एवं शपथ विधि समारोह अतिशीघ्र किया जाएगा,निरंतर सदस्य इकाई में जुड़ रहे है एवं उत्तरोत्तर महिला इकाई आगे प्रगति करेगी ऐसा विश्वास व्यक्त करते हुए अंत में दिलीप जोशी ने आभार व्यक्त कर जनगण गायन के साथ समा समाप्ति की घोषणा की गई पिछले माह बहादरपुर
इकाई का गठन किया गया,अगले माह नेपानगर एवं इच्छापुर इकाई का लक्ष रखा गया है ,कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप तिवारी ने किया अंत में सभी ने सामूहिक ग्रुप फोटो बड़े ही उत्साह से निकाल कर प्रस्थान किया।