Campa cola की बॉटल में निकली मृत मक्खी।
आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के बख्शपुर बाजार में अचानक खलबली मच गई जब के compa cola की बॉटल में मरी हुवी मक्खी निकली ।लोगों का कहना है की क्या आम जनता की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है ।campa cola बनाने वाली कंपनी की लापरवाही को वजह से किसी की जान भी जा सकती है । #campacola#fssai #up government