logo

राजवाड़ा पर ढोल ग्यारस की धूम !

पारंपरिक कार्यक्रम ढोल ग्यारस के सुभ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सहर के मुख्य अखाड़ो के खलीफा और युवोओं ने शिरकत की! बच्चो के लिए जाखी नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं! वर्षो पुरानी परंपरा को भारी बरसात भी रोक ना पाई, लगातार बारिश और ठंडे मौसम में भी कलाकार अपनी प्रस्तुति देते नज़र आए, दर्शकों को भी खूब मनोरंजन का आनंद आया. राजवाड़ा स्थित झाखी का मनमोहक दृश्य देखने को मिला!

3
101 views