logo

बरबीघा खबर : बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में एनडीए कार्यकर्ता का सम्मेलन संपन्न हुआ, शेखपुरा को मिलेगा मेडिकल कॉलेज...

• बरबीघा खबर : बरबीघा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, एसकेआर कॉलेज में संपन्न हुआ, मंत्री ने कहा कि नीतीश राज मे बिहार का हर क्षेत्र में विकास, शेखपुरा को मिलेगा मेडिकल कॉलेज..
* संवाददाता: तरुण कुमार की रिपोर्ट बरबीघा शेखपुरा से....
• बरबीघा शेखपुरा सिटी खबर... चुनाव की खबरें..
* बरबीघा/ एसकेआर कॉलेज मैदान: शेखपुरा जिले के बरबीघा में एसकेआर कॉलेज मैदान पर दिन बुधवार को एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया. श्री कृष्णा सिंह से कॉलेज मोड तक जदयू, भाजपा, रालोमा, लोक जनशक्ति पार्टी और हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला.
* आपको बताते चले की इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और प्रेम कुमार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. और साथ में नवादा लोकसभा के सांसद विवेक ठाकुर, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार और, बगहा सांसद सुनील कुशवाहा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
* बताते चले कि बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2005 के बाद बिहार में शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण में प्रगति हुई है. उन्होंने बताया कि महिलाओं को ₹10000 की सहायता राशि दी जाएगी. राहुल गांधी पर टिप्पणी करते उन्होंने कहा कि उनके वोट अधिकारी यात्रा का बिहार की जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
* नवादा लोकसभा सांसद विवेक ठाकुर ने शेखपुरा के विकास योजनाओं की जानकारी दी. बरबीघा के एसकेआर कॉलेज मैदान के विकास के लिए 5 करोड रुपए की मंजूरी भी दिए गए हैं। विवेक ठाकुर ने बताया कि शेखपुरा में जल्द ही मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होगी। बरबीघा बिहार शरीफ शेखपुरा रेल लाइन का उद्घाटन अति शीघ्र किया जाएगा।
* यह भी पढ़ें : 10 सालों में बिहार के हर गांव में पहुंची बिजली, शेखपुरा में भाजपा नेता बोले हर घर जल नल योजना से गरीब परिवारों को शुद्ध पेयजल मिला।

3
92 views