logo

मुज़फ्फरनगर में गंगा बैराज पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू, एनएचएआई ने सफल ट्रायल के बाद दी मंजूरी

मीरापुर। लंबे समय से बंद पड़ा गंगा बैराज पुल बुधवार से भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। एनएचएआई की तकनीकी टीम ने मरम्मत और मजबूती की जांच पूरी करने के बाद पुल को सुरक्षित पाया। इस निर्णय से उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों व व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है।
एनएचएआई के एसडीओ आशीष शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से पुल पर ट्रायल शुरू किया गया। इस दौरान 100 से 150 टन तक लोडेड ट्रक और ट्रालियां पुल से गुजारी गईं। इंजीनियरों ने मरम्मत किए गए बेयरिंग और पेडिस्टल की गहन जांच की और सभी मानकों पर पुल को सुरक्षित घोषित किया।
गौरतलब है कि पुल की तकनीकी खराबी और जर्जर बेयरिंग के चलते इसे 7 अगस्त को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। गत शुक्रवार को इसे हल्के वाहनों के लिए खोला गया था और लगातार निगरानी रखी जा रही थी। अब सफल परीक्षण के बाद भारी वाहनों को भी अनुमति दे दी गई है।
मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर स्थित गंगा बैराज पुल उत्तराखंड को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी से जोड़ता है। पुल बंद होने से मालवाहक वाहनों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था, जिससे समय और ईंधन की बर्बादी हो रही थी। पुल खुलने से परिवहन व्यवस्था सुचारू होगी और व्यापारिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी।

0
0 views