अयोध्या में 5 सितंबर 2025 को निकलेगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस।
अयोध्या
12 रबी उल अव्वल का चांद नजर आते ही जनपद अयोध्या मे जगह-जगह ईद मिलादुन्नबी मिलाद शरीफ का आयोजन शुरू हो गया है तथा जनपद अयोध्या के शायरी मोहल्लों मार्गो व ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह रोड लाइट सजावट कराकर हुजूर की आमद की खुशी मनाई जा रही हैं जनपद अयोध्या के हृदय स्थली चौक का कादिनी जलसा 3 और 4 सितंबर को होगा और 5 सितंबर 2025 को जनपद की जामा मस्जिद टाट शाह कोठा पार्चा अयोध्या से दिन में 2:00 बजे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा जो अपने परंपरागत मार्ग कोठा पार्चा जमुनिया बाग चौक घंटाघर होते हुए रिकाबगंज चौराहे से कसाब बड़ा फतेहगंज होते हुए सुभाष नगर होकर अपने स्थान पर समाप्त होगा जिसके मद्देनजर मोहम्मद आसिफ अंसारी महानगर अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व (नायब सदर) मैनेजिंग कमेटी वक्फ जामा मस्जिद टाटशाह अयोध्या ने एक पत्र लिखकर त्योहार से संबंधित समस्त सुविधा उपलब्ध कराई जाने हेतु अनुरोध किया है।