logo

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की कई सदस्य सदस्यता ग्रहण किया है

सूरतगंज बाराबंकी ।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक तहसील इकाई हैदरगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पूरे झाम तिवारी मजरे बहुता में देवी बक्श राजपूत की अगुवाई में संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान को लेकर एक पंचायत की गई , गरिमामय उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह व तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसका संचालन ब्लॉक अध्यक्ष त्रिवेदीगंज सचिन पांडे , ब्लॉक अध्यक्ष हैदरगढ़ आदिल खान ने किया, बैठक में आए हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सदस्यता ग्रहण किया , और संगठन की नीतियों पर चलने का संकल्प लिया, ग्राम इकाइयों की सहमति से रामदीन रावत को ब्लॉक सचिव मनोनीत किया गया है , 18 सितंबर 2025 को बाराबंकी में होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे चलने की अपील की गई है,बैठक में उपस्थिती, युवा जिला सचिव लाल मोहम्मद , युवा तहसील अध्यक्ष चौधरी शिव सिंह वर्मा, ब्लॉक प्रवक्ता मोहित वर्मा , ब्लॉक उपाध्यक्ष मुन्नालाल, युवा ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद नसीम बबलू , ब्लॉक मीडिया प्रभारी सौरभ वर्मा , महिला नगर अध्यक्ष गुच्छन देवी , जैतून , ब्लॉक सचिव रामदीन रावत, ग्राम अध्यक्ष बच्चू , अनिल , रामवती , मनोज कुमार, रंजीत , रामहेत , अनंत प्रसाद ,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे,

0
0 views