logo

व्यापारियों के हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगी – प्रो. रीता बहुगुणा जोशी




खीरी, प्रयागराज।
स्थानीय जिला पंचायत सदस्य कुसुम ओंकार नाथ केसरी के आवास पर मंगलवार को व्यापारियों संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचीं प्रयागराज की पूर्व सांसद एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी का व्यापारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित व्यापारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।अपने संबोधन में प्रो. जोशी ने कहा कि भारत की प्रगति और अर्थव्यवस्था की मजबूती में व्यापारी वर्ग की भूमिका सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि व्यापारी केवल लाभ कमाने का साधन नहीं है, बल्कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग के जीवन से सीधे जुड़े हैं। छोटे दुकानदार से लेकर बड़े कारोबारी तक हर कोई रोज़गार, सेवा और सुविधा का वाहक है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वह सदैव व्यापारियों के हित और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगी। “जब व्यापारी सुरक्षित और निश्चिंत रहेंगे तभी देश की आर्थिक गति तेज़ होगी।”योगी–मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना प्रो. जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और देश सर्वांगीण विकास के मार्ग पर अग्रसर है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, जल, परिवहन, डिजिटल लेनदेन और व्यापारिक सुरक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं।उन्होंने बताया कि व्यापारी हितों की रक्षा हेतु सरकार ने कई नीतियाँ लागू की हैं, जैसे-
जीएसटी प्रणाली को सरल बनाना,
व्यापारियों को सस्ती ऋण सुविधा उपलब्ध कराना,
बाज़ारों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना,
डिजिटल इंडिया मिशन के तहत व्यापार को तकनीकी से जोड़ना,
स्थानीय स्तर पर मंडियों और बाज़ारों का विकास।
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने अपने विचार रखते हुए कराधान, बिजली बिल, सड़क चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं और छोटे दुकानदारों के लिए विशेष योजनाओं की माँग की। व्यापारियों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भाजपा सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।

स्थानीय व्यापारियों ने कहा –
“हम राष्ट्रहित में योगदान देने को सदैव तैयार हैं, बस हमें एक सुरक्षित, सुगम और सरल व्यापारिक वातावरण चाहिए।”
बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारीगण, युवा और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रो. जोशी का उत्साहवर्धन करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। वातावरण में व्यापारी वर्ग की एकजुटता, विश्वास और विकास की आकांक्षा साफ झलक रही थी।
अंत में जिला पंचायत सदस्य कुसुम ओंकार नाथ केसरी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह बैठक न सिर्फ व्यापारियों की समस्याओं को सामने रखने का अवसर है, बल्कि यह विश्वास भी दिलाती है कि भाजपा नेतृत्व में व्यापारी वर्ग की आवाज सदैव बुलंद रहेगी।

2
261 views