logo

खीरी बाजार में धूमधाम से सम्पन्न हुआ श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन



खीरी, प्रयागराज।
“गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना” के जयघोष के बीच मंगलवार को खीरी बाजार में सात दिवसीय श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुई। नव गणेश बाल संघ कमेटी के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे, डीजे की भक्ति धुनों और नारों के साथ बप्पा को विदाई दी।

कमेटी के कार्यकर्ता मयंक केशरी, आर्यन, ओमजी, रामजी, शिवाजी, गोपाल सोनी, रिशु, प्रशांत केशरी, कृष, कान्हा और शिवम् ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम का संचालन किया। विसर्जन यात्रा में गणेश प्रतिमा को खीरी बाजार की प्रमुख गलियों और चौराहों से घुमाया गया, जहां भक्तों ने फूल-मालाओं और नारों से बप्पा का भावपूर्ण स्वागत किया।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए खीरी थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्तैदी से डटे रहे। भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

भक्तों ने जयघोषों और नृत्य-गान के बीच गणेश प्रतिमा को विदा किया और अगले वर्ष पुनः बप्पा के आगमन की कामना की। पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा।

14
1680 views