logo

आई एन एल पार्टी द्वारा कोरोना महामारी में साबुन,फेसमास्क,सेनिटाइजर व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण

उत्तर प्रदेश इण्डियन नेशनल लीग(आई एन एल) के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अली अलीग,सन्त कबीर नगर जिले के एक ऐसे युवा नेता हैं जिन्होंने  लोगों की सेवा करना अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया है।

कोरोना की इस महामारी में इनकी प्रतिदिन की दिनचर्या है कि सुबह सवेरे ही जरूरत का सामान लेकर छेत्र में लोगों की मदद के लिए निकल जाते हैं।घर घर जाकर लोगों को उनकी आवश्यकता की वस्तुएं देकर उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं। 


71
14692 views
  
7 shares