न्यू बरौंधा की पुलिया टूटने से हजारों लोगों का आवागमन हुआ बन्द l
विगत दिनों व्यवहारी में भारी बारिश होने से वार्ड क्रमांक 9 न्यू बरौंधा के लोगों का पुल टूट जाने से आवागमन अस्त व्यस्त हो गया स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है हालांकि पुल के दोनों साइड मुख मार्ग पर बेरीकेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है फिर भी स्थानीय लोग जान की परवाह ना करते हुए पुल को पार कर रहे हैं बता दें इस पुलिया का निर्माण वर्ष 2003 में कराया गया था लेकिन रखरखाव और मरम्मत कार्य न कराए जाने की वजह से विगत रात्रि भारी बारिश होने की वजह से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई जिसकी सूचना नगर पालिका व्यवहारी एवं प्रशासन को दे दी गई है पर शायद प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा में लीन है lआज वार्ड के पार्षद धर्मेंद्र सिंह एवं स्थानीय लोगों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण कराया जाए और अभी जब तक पुलिया का निर्माण नहीं होता तो स्थानी लोगों को कोई वैकल्पिक रास्ता दिया जाए जिससे आम जानमानस का आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो सके ये घटना नगरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 09 न्यू बरौंधा क्षेत्र की है lबाणसागर डूब प्रभावित परिवारों के विस्थापन के तहत बसाई गई आबादी आज हजारों में है और पुलिया टूटने से आज हजारों लोग प्रभावित हुए हैं