logo

सांड के आतंक

ब्रेकिंग न्यूज़ इटावा

विकासखंड महेवा की ग्राम पंचायत इंद्रावखी मैं आवारा सांड के आतंक से ग्रामीणों में भारी डर दिखाई दे रहा है सांड के आतंक के कारण किसान खेतों पर जाना बंद कर दिया हैऔर जिस रास्ते से बच्चे सुबह विद्यालय जाते हैं उसी रास्ते पर सांड घूमता दिखाई देता है जबकि खंड विकास अधिकारी महोदय बृज बिहारी त्रिपाठी जी को लिखित शिकायत भी दी गई और सीएम हेल्पलाइन पर भी कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कुछ अधिकारी और कर्मचारियों के तानाशाही के कारण शिकायत का निस्तारण ब्लॉक मुख्यालय से ही भेज दिया जाता है और कागजों में सांड को पकड़वाया जाता है लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत इंद्रावखी की जनता मैं डर का माहौल बना हुआ है लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस सांड को नहीं पड़वा सका इस सांड के द्वारा गरीब मजदूर को करने के कारण उसका पैर तीन जगह से फैक्चर हो गया है जो एक अपने परिवार में कमाने वाला एक ही व्यक्ति था ऐसे परिवार का कैसे भरण पोषण होगा जो कि यह प्रतिदिन कमाने खाने वाला व्यक्ति था फिर भी इस घटना के बारे में अभी तक 20 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने नजर भर के इस ग्राम पंचायत की ओर नहीं देखा क्योंकि यह ग्राम पंचायत एक औरैया सीमा पर स्थित है जिसके कारण यहां किसी उच्च अधिकारी की नजर ही नहीं पहुंचती है ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी दिखाई दे रहा है इस समस्या को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जिला अधिकारी महोदय इटावा को अपनी समस्या के बारे में अवगत कराने के लिए बृहस्पतिवार को इटावा जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचेंगे


1
0 views