logo

श्योपुर में डोल ग्यारस के पावन पर्व पर देव विमान आरती शामिल हुए कलेक्टर दम्पति

✍️श्योपुर / श्योपुर-मे डोल ग्यारस पर्व के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों से देव विमान निकाले गये तथा बंजारा डैम पहुंचकर भगवान को जल विहार कराया गया। जलझूलनी एकादशी के अवसर पर डोल ग्यारस का पर्व परम्परागत एवं धार्मिक भावनाओं के अनुरूप भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ बंजारा डैम पहुंचकर देव विमानों की पूजा अर्चना की तथा आरती में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि श्योपुर में डोल ग्यारस का पर्व भव्य एवं विशाल स्तर पर मनाया जाता है, 50 के लगभग देव विमानों को चल समारोह के रूप में टोडी़ श्री गणेश मंदिर से बंजारा डैम पर सीप नदी में जल विहार के लिए ले जाया जाता है। डोल ग्यारस पर्व के व्यवस्थित आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किये गये थे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा डोल मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे गये थे तथा एक दिन पूर्व स्वयं ने भी अधिकारियों के साथ डोल ग्यारस पर्व के व्यवस्थित आयोजन को लेकर की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया था।

12
3395 views