logo

उल्लास साक्षरता केंद्र का निरीक्षण विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरतपुर श्री मोहम्मद इस्माइल खान द्वारा किया गया।

बीईओ ने उल्लास साक्षरता केंद्र का किया निरीक्षण, ग्रामीण शिक्षा का आदर्श मॉडल बना केंद्र

(छत्तीसगढ़) जिला:_एम.सी.बी.03 सितम्बर 2025 भरतपुर विकासखंड के ग्राम कुंवारी स्थित उल्लास साक्षरता केंद्र का निरीक्षण विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरतपुर श्री मोहम्मद इस्माइल खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर विकासखंड साक्षरता नोडल अधिकारी राजकुमार नामदेव एवं संकुल समन्वयक  रमेश पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्र की गतिविधियों का अवलोकन किया और शिक्षार्थियों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। साक्षरता केंद्र में अध्ययनरत सभी शिक्षार्थियों को समय पर आवश्यक शैक्षणिक सामग्री दृ पुस्तकें, कॉपियां, पेंसिल एंड रबर दृ उपलब्ध कराई गई है। स्वयंसेवी शिक्षक कु. रोशनी मनोयोगपूर्वक विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा प्रदान कर रही हैं, जिससे उनमें पढ़ाई के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला।
ग्राम प्रभारी एवं प्रधान पाठक श्री रामप्रयाग पटेल द्वारा साक्षरता केंद्र का संचालन अनुशासित एवं व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है, जिससे केंद्र का वातावरण सकारात्मक एवं शिक्षण के अनुकूल बना हुआ है।
अधिकारियों ने साक्षरता केंद्र की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल शिक्षा के स्तर को उन्नत करते हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता अभियान को नई दिशा भी प्रदान करते हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों एवं शिक्षार्थियों से संवाद करते हुए यह संदेश दिया कि “शिक्षा जीवन में सफलता का आधार है, सभी को इसे प्राप्त करने का निरंतर प्रयास करना चाहिए।” निरीक्षण के दौरान यह भी उल्लेख किया गया कि केंद्र के नियमित संचालन से गांव में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है और सभी आयु वर्ग के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं।
इस अवसर पर अधिकारियों ने साक्षरता केंद्र की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव दिए तथा विभागीय स्तर पर आवश्यक सहयोग निरंतर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
स्थानीय समाज ने भी साक्षरता केंद्र केअनुशासित संचालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था पर संतोष एवं आभार व्यक्त किया।

50
2917 views