logo

लापुंग प्रखंड क्षेत्र में धूम धाम से मनाया गया भाई बहन का पवन पर्व कर्मा।

लापुंग प्रखंड क्षेत्र के देवगांव गांव में धूम धाम से मनाया गया करम पूर्व। शाम ७ बजे पहान राजा करम डाईर लेकर गजे बजे के साथ सदान अखड़ा सहित उरांव टोली अखड़ा में करम गाड़ा गया। लगभग ८ बजे उपासिन अखड़ा में जुटें और पुरोहित राजेश पाठक जी ने विधि - विधान के साथ करम पूजा संपन्न कराया। देवगांव सहित सरसा , नवाटोली , सकरपुर सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में भाई - बहन का पवन पर्व कर्मा पूर्व धूम धाम से मनाया गया। मौके पर राजधन सिंह , विक्रम सिंह , परितोष , दीपक , सुदर्शन , ममता , गुड्डी , सरस्वती , आकृति , पूजा के साथ दर्जनों उपासीन बच्चियां व महिलाएं मौजूद थीं।

43
1774 views