
श्री रामलीला कमेटी (रजि.) खुरजा के तत्वाधान में श्री राम की लीलाओं का मंचन कार्यक्रम शुभारंभ से पहले भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया सुनिश्चित
सचिन पाण्डेय पत्रकार
--------------------------------------------------
बुलंदशहर। श्री रामलीला कमेटी (रजि.) खुरजा के तत्वाधान में श्री राम की लीलाओं का मंचन कार्यक्रम हेतु रामलीला शुभारंभ से पहले खुरजा जंक्शन मार्ग स्थित रामलीला मैदान पर गुरुवार, 4 सितंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे भूमि पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खुरजा विधायक मीनाक्षी सिंह और साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका पालिका अध्यक्ष अंजना भगवानदास सिंघल व सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह की गरिमामय उपस्थिति रहेगी । इसी दौरान मीडिया प्रभारी रजत अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का आयोजन 15 सितंबर 2025 से 07 अक्तूबर 2025 तक किया जाएगा। श्री रामलीला कमेटी के प्रधान पुनीत साहनी (विक्की )ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखे हुए, यह कमेटी न केवल प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंचन कराती है, बल्कि सामाजिक सेवा और जनहित के कार्यों में भी सक्रिय है। सोशल मीडिया प्रभारी विनीत आर्य ने बताया कि खुरजा की ऐतिहासिक रामलीला को फेसबुक पेज "श्री रामलीला महोत्सव खुरजा" के माध्यम से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देश विदेशों में भी देखा जाएगा।