logo

रोहतास जिले के सासाराम शहरी क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमित पाई गई

रोहतास। रोहतास जिले के सासाराम शहरी क्षेत्र के बारादरी मोहल्ला में 60 वर्षीय शहनाज बेगम नाम की एक महिला में कोरोना पॉजिटिव का लक्षण पाया गया। जिला प्रशासन ने महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। 

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करने,कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर संदेह होने पर तुरंत मेडिकल जांच करवाने तथा बीामरी को न छुपाने की एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील की है। 

जिलाधिकारी ने कहा है कि, ‘इस बीमारी को छुपाया जाना बहुत बड़ा जुर्म है। यह ऐसी बीमारी है ,जिससे ग्रस्त लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों में इसका संक्रमण बहुत तेजी के साथ हो जाता है। इसलिए यदि परिवार में किसी भी सदस्य में कोरोनावायरस बीमारी के अथवा उससे मिलते-जुलते लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करके उसकी सलाह अवश्य लें।’

144
14710 views