
पूर्व मुख्यमंत्री अशोकजी गहलोत का बैंगलोर स्टील मार्केट का दौरा ।
बैंगलोर (दलपतसिंह भायल)। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अशोकजी गहलोत ने आज बैंगलोर स्थित स्टील मार्केट का दौरा किया। हाल ही में यहाँ हुई भीषण आगजनी की दर्दनाक घटना में कई परिवार प्रभावित हुए थे। गहलोत जी ने घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए सरकार और प्रशासन के स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। गहलोत जी ने कहा कि इस प्रकार की त्रासदी में प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत, आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास दिलाना अत्यंत आवश्यक है।
दौरे के दौरान गहलोत जी ने आगजनी से प्रभावित दुकानों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया तथा प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को भी इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का सुझाव दिया।
इस मौके पर उनके साथ बैंगलोर कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी श्री विशनजी राजपुरोहित , KASSTIA के अध्यक्ष श्री कलारामजी चौधरी, सचिव प्रेम सिंह जी सोढा, कोषाध्यक्ष श्री चुनारामजी दहिमा, समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा छतीष कौम के अनेक गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत पैकेज और पुनर्वास योजना प्रदान की जाए ।
गहलोत जी ने भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाएंगे ताकि पीड़ितों को न्याय और मदद मिल सके।