अपराधियों के हौसले बुलंद
सुबह का वक्त समय लगभग 10.30 तहसील हंडिया ब्लाक धनुपुर में स्थित धोबहा ग्राम में श्री मोती चंद इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक डा मदन मोहन लाल अग्रहरि के पुत्र शैलेन्द्र कुमार अग्रहरि के उपर स्कूल में घुसकर धारदार हथियार से एक के बाद एक बार किया गया । अपराधियों का पहचान नहीं हो पाया है । अपराधी तीन की संख्या में बाइक से मुंह बांध कर के आओ और प्रबंधक के पुत्र शैलेन्द्र कुमार अग्रहरि पर हमला कर भागने में सफल रहे । जब तक स्कूल का स्टाप कुछ कर पाता अपराधी भागने में सफल रहे